झारखण्ड राँची

डीएसपीएमयू में आदिवासी छात्र संघ की बैठक संपन्न, विवेक अध्यक्ष व अमित सचिव बनाए गए

वहीं सर्वसम्मति से गठित नई समिति में निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन किया गया : –

राँची(नितीश मिश्र): डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के अखाड़ा प्रांगण में बुधवार को आदिवासी छात्र संघ की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के केन्द्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उराँव ने की। इस बैठक में वर्तमान समिति को भंग करते हुए सर्वसम्मति से नई समिति का पुनर्गठन किया गया।

इस बैठक में आदिवासी छात्रों के शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को प्राथमिकता देते हुए, उनके अधिकारों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया। संघ ने एकजुटता और सामूहिक प्रयासों से छात्रों के हितों को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया।

अध्यक्ष: विवेक तिर्की
उपाध्यक्ष: दिपा कच्छप
सचिव: अमित टोप्पो
उपसचिव: अक्षय कुमार महतो, मिली उराँव
कोषाध्यक्ष👌🏻: नितेश टोप्पो
उप कोषाध्यक्ष: मनीष उरांव, तेजू मिर्धा, पायल बांड़ो
मीडिया प्रभारी: विकास उराँव
मीडिया प्रभारी सहयोगी: आलोक तिर्की
प्रवक्ता एवं प्रभारी: सामी अहमद सामी

अन्य सक्रिय सदस्य: अनीश टोप्पो, ममता मुण्डा, मानसी महतो, बबलू मुण्डा, बादल मुण्डा, सपना मुण्डा, आर्यन पहान टोप्पो, निखिल संगा, आकाश उराँव, जितेंद्र कुमार सिंह, अमित टोप्पो, अभिषेक पहान, अर्पण मुंडा, विजय गाड़ी, शिवनाथ महतो।

इस बैठक में राँची जिलाध्यक्ष राकेश उराँव, राँची विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोज उराँव, TSCA CUJ के उपाध्यक्ष विवेकानन्द उराँव, और पूर्व डीएसपीएमयू सचिव मोनू लकड़ा उपस्थित थे।

साथ ही, आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो, समाजसेवी अजीत लकड़ा, सचिन उराँव और गुलाबी, मोहन तिर्की ने भी बैठक में भाग लिया। इन सभी ने आदिवासी समुदाय के विकास और एकजुटता पर बल देते हुए नई समिति को शुभकामनाएँ दीं।

सभी सदस्यों ने आदिवासी छात्रों के लिए सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने हेतू सक्रिय प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। यह बैठक आदिवासी छात्र संघ के लिए नई दिशा तय करने में सहायक साबित होगी।

Related posts

बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के डेंटल चेकअप कैंप में 150 बच्चों की जांच

admin

कसमार में ज़िला भू-अर्जन कार्यालय ने लगाया कैंप कोर्ट

admin

बोकारो स्टील प्लांट को मिला  23वां “ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार -2023”

admin

Leave a Comment