झारखण्ड राँची

सीआईटी में प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

नितीश मिश्र, राँची

राँची ( नितीश मिश्र): सीआईटी के डायस क्लब द्वारा आयोजित वाद विवाद, भाषण व इंग्लिश कैरोके प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच सोमवार को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्यन मिश्रा प्रथम, ज्ञानेन्द्र कुमार एवं कोमल गुप्ता द्वितीय व आरूषि श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं भाषण प्रतियोगिता में ज्ञानेन्द्र कुमार प्रथम, असरुल हसीब एवं कोमल गुप्ता द्वितीय तथा तौसीफ हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही इंग्लिश कैरोके प्रतियोगिता के विजेता प्रथम कुजूर बने।

इस प्रतियोगिता का संचालन डायस क्लब के संयोजक डॉ पल्लवी सिंह, समन्वयक प्रो अभिषेक कौशल, सह समन्वयक प्रो रिया सिंह, सदस्य सचिव प्रो श्वेता कुमारी ने किया। प्रबंधन कार्य क्लब के अध्यक्ष प्रो अभय यादव, उपाध्यक्ष प्रो फैजुल की देखरेख में हुआ।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, डॉ पल्लवी सिंह व डॉ शालिनी सिंह शामिल थे।

इस मौके पर डॉ रणवीर कुमार, प्रो प्रशांक मणि, प्रो बी एन घोष मौजूद थे।

Related posts

राज्यपाल से मिले जगन्नाथपुर मंदिर के सुधांशु शाहदेव व अमरदीप कौशल, जगन्नाथपुर मंदिर व ठाकुर निवास आने का दिया आमंत्रण

admin

Jharkhand Election 2024: पुस्तकालय मैदान मे होगी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की विशाल जनसभा….

admin

जरूरतमंदों की मदद समाज का दायित्व : कुमार अमरदीप

admin

Leave a Comment