झारखण्ड बोकारो

बांग्लादेश मे अधिवक्ता को जेल भेजने का अधिवक्ताओ ने किया विरोध

बोकारो (ख़बर आजतक) : बांग्लादेश मे हिन्दुओं तथा उनके मंदिरों पर हो रहे हमले के बाद पुरे देश मे घटना की निंदा की जा रही है, प्रदर्शन हो रहे है. उसी मामले मे आज बोकारो के अधिवक्ताओ ने भी विरोध किया है. अधिवक्ता रंजीत गिरी ने कहा कि बांग्लादेश के इसकॉन मंदिर के महंथ चैतन्य दास पर हमले हुए, चैतन्य दास के जो वकील है उन्हें वहां की पुलिस ने जेल भेज दिया,

जिसके कारण हमलोग विरोध कर रहे है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया की बंगलादेश से सभी रिश्ते तोड़कर भारत उसपर करवाई करें, पुरा देशवासी केंद्र सरकार के साथ खड़ा है.उन्होंने कहा कि वकील का काम है केस लड़ना लेकिन कटटरपंथियो ने जो काम किया है हम उसका निंदा करते है.

Related posts

गोमिया : प्रदीप कुमार महतो ने संदीप अनुराग टोपनो से लिया गोमिया सीओ का प्रभार

admin

डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो के कार्यक्रम को लेकर तेनुघाट में स्थल निरीक्षण, विस्थापितों ने जताया समर्थन

admin

बोकारो : दिनदहाड़े बदमाशों ने आभूषण दूकान पर चलाई गोलियां

admin

Leave a Comment