झारखण्ड बोकारो

बांग्लादेश मे अधिवक्ता को जेल भेजने का अधिवक्ताओ ने किया विरोध

बोकारो (ख़बर आजतक) : बांग्लादेश मे हिन्दुओं तथा उनके मंदिरों पर हो रहे हमले के बाद पुरे देश मे घटना की निंदा की जा रही है, प्रदर्शन हो रहे है. उसी मामले मे आज बोकारो के अधिवक्ताओ ने भी विरोध किया है. अधिवक्ता रंजीत गिरी ने कहा कि बांग्लादेश के इसकॉन मंदिर के महंथ चैतन्य दास पर हमले हुए, चैतन्य दास के जो वकील है उन्हें वहां की पुलिस ने जेल भेज दिया,

जिसके कारण हमलोग विरोध कर रहे है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया की बंगलादेश से सभी रिश्ते तोड़कर भारत उसपर करवाई करें, पुरा देशवासी केंद्र सरकार के साथ खड़ा है.उन्होंने कहा कि वकील का काम है केस लड़ना लेकिन कटटरपंथियो ने जो काम किया है हम उसका निंदा करते है.

Related posts

धनबाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

admin

Jharkhand Election 2024 : तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदान दलों की रवानगी कल, कुल 16 लाख 56 हजार 108 मतदाता करेंगे मतदान

admin

आरयू का 37वाँ दीक्षांत समारोह संपन्‍न, 4043 छात्रों के बीच वितरित की गई उपाधि

admin

Leave a Comment