झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आईडिया पिचिंग प्रतियोगिता आयोजित

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को विकसित झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय राँची के तत्वधान में दो दिवसीय आईडिया पिचिंग प्रतियोगिता गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, कांड्रा, चास, बोकारो का आरंभ हुआ. यह प्रतियोगिता उद्यमता संस्कृति, इनोवेशन एवं सेल्फ रिलायंस को झारखंड के तकनीकी संस्थानों में विकसित करने के लिये की जा रही है.

अंतिम चयनित टीम को विश्वविद्यालय द्वारा एक लाख रुपये तक की सहयोग या बीज राशि, प्रोजेक्ट की गुणवत्ता अनुसार प्रदान की जायेगी. इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने अपना नामांकन भरा जिसमें तीन टीमों को अब तक चयनित किया गया है. जिसमें शिवांगी झा ( प्ले एंड स्टडी एप); सिद्धी और शम्भावी – मेडिकल एग्रीकल्चर ; श्लोक कुमार गोयल – मेडिकल एसिस्टेंस टू रूरल पीपल, मुख्य हैं. प्रो. दयाशंकर दिवाकर, कोओर्डिनेटर – इंस्टिट्यूट इनोवेशन सेल तथा प्रो. रश्मी ठाकुर, ओ. एस. डी. (एच. आर.) ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा पलक कुमारी ने मंच का संचालन किया. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी.

Related posts

धनबाद जिले के मैथन में एक कार से 34.74 लाख रुपये बरामद

admin

बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

admin

चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह जामताड़ा में आज

admin

Leave a Comment