खेल गोमिया झारखण्ड बोकारो

पिट्स मॉडर्न स्कूल का आकर्षक प्रोग्राम “ओवरनाईट केजी कैंप” आयोजित

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शनिवार को यूकेजी कक्षा के छात्रों के लिए एक यादगार और रोमांचक रातभर चलने वाले कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक “ओवरनाईट केजी कैम्प” छोटे बच्चों के मस्ती धूम धड़ाके के साथ शुरू हुआ । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक यूकेजी के बच्चों को विद्यालय में ही ओवरनाईट कैम्प में रहना पड़ता है, जहाँ वह परिवार से अलग रहकर अपने सहपाठियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं।

दिन की शुरुआत फैंसी ड्रेस में यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा की शुरुआत शानदार ढंग से किया। फ्रेंडली फुटबॉल मैच में बच्चों का उत्साहवर्धन विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने किया। फुटबॉल मैच के बाद बच्चों को पौष्टिक नाश्ता दिया गया। उसके उपरांत पूरी सुरक्षा में जॉय राइड के द्वारा स्थानीय बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन और प्ले ग्रुप स्कूल का भ्रमण कराया गया तथा समुदाय के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। तत्पश्चात फोटो सेशन के उपरांत बच्चों को मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक आई.ई.एल.ओरिका,गोमिया के आवास पर सुसज्जित वाहनों में ले जाया गया, जहांँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आई ई एल प्रबंधक महोदय के आवास से वापस आते समय नन्हे मुन्ने यूकेजी के बच्चे को विद्यालय के प्राचार्य के आवास पर भी लाया गया जहां नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वास, विशिष्ट अतिथि,अरिंदम दास गुप्ता, रोशन सिंह आशीष सिंह प्रभाष झा,रागीब साबरी और विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को आरंभ किया गया। उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहन,आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की गई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य, नाटक एवं सामूहिक गीत गाकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। तत्पश्चात कैम्प फायर में डांस और मस्ती संगीत के धुनों पर बच्चों ने की।
विद्यालय के प्राचार्य ने कार्यक्रम की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यालय का यूकेजी कैम्प अनूठा प्रोग्राम है, जहांँ बच्चों को पहली बार परिवार से अलग रहकर सहपाठियों के बीच, शिक्षकों के सुरक्षित माहौल के बीच ओवरनाईट कैम्प में रहना पड़ता है | इससे बच्चों में आत्मविश्वाश, तथा सहपाठियों के साथ एक दूसरे को जानने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही, यूकेजी ओवरनाईट के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पण और उत्साह के लिए आभार व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिए कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों में रचनात्मकता और टीमवर्क का पोषण करते हैं बल्कि उन्हें अमूल्य जीवन के अनुभव भी प्रदान करते हैं। वास्तव में ,बचपन जीवन का वह अवस्था है जहांँ बच्चें चिंतारहित होकर आनंदपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं । मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वास ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के अथक प्रयास, सहयोग और समर्थन के लिए प्रशंसा किए और उन्होंने विद्यार्थियों के माता-पिता से कहा कि अपने बच्चों को उनके जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी रुचियों को तलाशने की स्वतंत्रता प्रदान करने का आग्रह किए। साथ ही ,बच्चों को बेहतर समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए सहयोग और आपसी समर्थन के मूल्यों को सीखने के महत्व पर भी जोड़ दिए।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण रोशन सिंहा, आशीष सिंह, प्रभाश झा और रागीव साबरी ने नन्हे मुन्ने बच्चों के उत्साहवर्धन किये और शुभकामनाएं भी दिए। अंत में, प्रिया सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा कार्यक्रम की समापन की।

Related posts

शरीर मन ‐ भावना का संतुलन ही योग : स्वामी अंतरानन्द

admin

अधिवक्ता धीरज कुमार ने बबन प्रसाद पर गोली चलाकर हत्या करने के प्रयास पर चिंता व्यक्त किया, कहा – “इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच हो”

admin

ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जेंडर स्टडीज के क्षेत्रों पर अध्ययन हेतू एक्सआईएसएस और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment