Uncategorized

पदभार सम्भालते ही स्वास्थ मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने की बड़ी घोषणा

राँची (ख़बर आजतक): स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के पहले ही इरफान अंसारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान यदि किसी मरीज की मौत होती है तो बिना बिल चुकाए शव परिजनों को सौंपना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई होगी। मंत्री का पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली प्राथमिकता होगी। इतना ही नहीं निजी अस्पतालों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाने का काम करेंगे।मंत्रालय की ओर से डीसी और एसपी को पत्र भेजा जाएगा। निजी अस्पताल को चाहे जितना भी नुकसान हो, उसे वहन करना होगा। पहले अस्पताल का बिल चुकाएँ, फिर शव दें, हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखण्ड के सभी सरकारी अस्पतालों को दिल्ली से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। सरकारी अस्पताल पहुँचने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह बातें उन्होंने धनबाद के गोविन्दपुर फकीरडीह चौक पर कही। इसके बाद जामताड़ा पहुँचने पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि “जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी डिग्री लेकर काम कर रहे हैं, उन पर जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल भी भेजा जाएगा। उन्होंने कहा है कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका दिया जाएगा ।

Related posts

झारखंड ने खोया अपना अभिभावक: आजसू नेताओं ने गुरुजी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

admin

24 मार्च को होने वाली मैट्रिक इंटर रद्द करे हेमन्त सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : प्रतुल शाहदेव

admin

प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा को राज्यसभा उम्मीदवार एवं आशा लकड़ा को राष्ट्रीय जनजाति आयोग का सदस्य बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार…

admin

Leave a Comment