बोकारो (ख़बर आजतक) : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें अमानवीय व्यवहार के विरोध में मानव अधिकार मिशन जिला अध्यक्ष बोकारो किरण चन्द्र बाउरी के नेतृत्व में प्रतिकार जुलूस के रूप में महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त बोकारो के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । श्री बाउरी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी में भारत सरकार का अमूल्य योगदान रहा है, इसके बावजूद आज यही बांग्लादेश सरकार भारत के एहसान को भुलाकर अपने देश के अल्प संख्यक हिन्दुओं पर अमानवीय आत्याचार करते हुए उनका नरसंहार कर रही है।
वहां की अल्पसंख्यक हिन्दू जनता सुरक्षित नहीं है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अमानवीय व्यवहार करते हुए व्यापक नरसंहार व अपमान कियाजा रहा है। देवस्थलों को क्षति पहुंचाई जा रही है। जिससे भारत के हिन्दू भी आहत है तथा उनमें रोष है। उन्होंने मांग की कि भारत सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अमानवीय कृत्य के विरुद्ध आवश्यक एवं उचित कार्रवाई करें, जिससे वहां के हिंदुओं की सुरक्षा व सम्मान सुरक्षित रह सके।
मौक़े पर हज़ारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी, संजय महथा, अखिलेश शर्मा, राकेश सिन्हा, किशोर कुमार,कृष्णा महथा, चन्दन सिंह, रूपचंद मुर्मू, विनोद कुमार सोरेन, संदीप कुमार महतो, रुपेश कुमार मिश्रा, किरण चंद्र महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.