अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने किया हजारों के संपति पर हाथ साफ

बोकारो : बोकारो के रेलवे कॉलोनी चोरो के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है. लगातार रेलवे कॉलोनी मे चोरी की घटनाये घट रही है, दूसरी ओर पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है. ताजा मामला रेलवे कॉलोनी विधान चौक की है जहाँ श्री जेनरल स्टोर की बीती रात चोरो ने शटर का ताला तोड़कर हजारों रूपये की संपति चुरा ली. साथ मे चोरी के दौरान तोड़े गए ताला भी लेते गए.

दुकानदार हरि नारायण ने बताया की वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे, ज़ब मंगलवार की सुबह हरि नारायण के बड़े भाई दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टुटा हुआ था तथा कई सामान दुकान से गायब थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच मे जुट गई है.

Related posts

महिलाओं बच्चों को सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू करवाने हेतू सामुहिक भ्रमण अतिआवश्यक: कुमुद

admin

स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का भव्य समापन, प्रतिभागियों को मिला सम्मान

admin

बोकारो BSL कर्मी की चाक़ू मारकर ह्त्या, जाँच मे जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment