अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : दुकान का शटर तोड़कर चोरो ने किया हजारों के संपति पर हाथ साफ

बोकारो : बोकारो के रेलवे कॉलोनी चोरो के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है. लगातार रेलवे कॉलोनी मे चोरी की घटनाये घट रही है, दूसरी ओर पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है. ताजा मामला रेलवे कॉलोनी विधान चौक की है जहाँ श्री जेनरल स्टोर की बीती रात चोरो ने शटर का ताला तोड़कर हजारों रूपये की संपति चुरा ली. साथ मे चोरी के दौरान तोड़े गए ताला भी लेते गए.

दुकानदार हरि नारायण ने बताया की वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे, ज़ब मंगलवार की सुबह हरि नारायण के बड़े भाई दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टुटा हुआ था तथा कई सामान दुकान से गायब थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच मे जुट गई है.

Related posts

सीएमपीडीआई एवं एचएमए के बीच एमओयू

admin

सीएमपीडीआई में सतर्कता जागरुकता अभियान का शुभारंभ, सीएमडी मनोज कुमार ने दिलायी प्रतिज्ञा

admin

कसमार : बिहार के नालंदा से बारात में आये बुजुर्ग का शव कुंए से बरामद

admin

Leave a Comment