झारखण्ड राँची

झारखण्ड में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन महत्वपूर्ण: उपाध्यक्ष

राँची: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा चलाए जा रहे कॉफी एैट चैंबर पहल के दूसरे चरण का आयोजन बुधवार को होगा। इस कार्यक्रम में झारखण्ड सरकार के पर्यटन निदेशक अंजली यादव मुख्य रूप से शामिल होंगी। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए चैंबर भवन में पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों की एक समीक्षात्मक बैठक हुई।

कॉफी एैट चैंबर के कार्यक्रम में व्यापारियों और उद्यमियों को शामिल होने की अपील करते हुए चैंबर के उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संचालक राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन महत्वपूर्ण है। झारखण्ड में पर्यटन के विकास से व्यापार, उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था को कैसे प्रोत्साहन मिले, इस दिशा में फेडरेशन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, सदस्य जितेन्द्र कुमार भगत, श्रवण राजगढ़िया और राजीव सहाय उपस्थित थे।

Related posts

नड्डा से मिले रघुवर, भाजपा की सदस्यता से दिया त्यागपत्र

admin

भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा को भारी मतों से जिताने का लिया संकल्प

admin

यह ओवरऑल संतुलित बजट : नवजोत

admin

Leave a Comment