गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत, शव मंगवाने को लेकर सरकार से लगायी गुहार

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

बोकारो (ख़बर आजतक) : :प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द के युवक की मलेशिया में मंगलवार को टावर से गिरने से मौत हो गयी।मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है।चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द निवासी शनिचरा महतो के 22 वर्षीय पुत्र जगदीश महतो की मलेशिया में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले भी शोक में हैं।

मृतक जगदीश महतो मलेशिया में एजी पावर कंपनी में काम करता था।वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे बेटी राधिका कुमारी(07) और आशीष कुमार महतो(05) को छोड़ गया!वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सरकार से मलेशिया से शव लाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत फंसने की की खबरें आ रही है।फिलहाल 47 झारखंड के बोकारो,गिरिडीह और हजारीबाग जिले के प्रवासी मजदूर जो कैमरून में फंसे हुए !ऐसी परिस्थिति में सरकार को झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

Related posts

प्रशासन और पुलिस को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अलर्ट रहने का सख्त निदेश

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

admin

प्रेम मित्तल ने ऑटो और ई रिक्शा के हड़ताल की वजह से बढ़ रही पेशानी पर चिन्ता व्यक्त की

admin

Leave a Comment