झारखण्ड बोकारो

तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन

बोकारो (ख़बर आजतक) : 19वीं झारखंड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हुआ. यह प्रतियोगिता जैप 4 मे आयोजित की गई थी जिसमे राज्य के कुल 8 टीमें भाग ली थी. समापन समारोह मे वतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा उपस्थित रहे.

उन्होंने मिडियाकर्मियों से कहा कि इस प्रतियोगिता मे शामिल विजेता पुलिस प्रतिभागी नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता मे भाग लेंगे. वहीं डीजी झारखंड द्वारा भी इन्हे पुरसस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कार्य कुशलता बढ़ती है.कार्यक्रम मे पुलिस के कई वरीय अधिकारी भी शामिल रहे।

Related posts

अल्टीमेटम के बावजूद माँगों पर विचार नहीं, हेमन्त सरकार से समर्थन वापस, राज्यपाल को सौपेंगे समर्थन वापसी का पत्र

admin

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

admin

रांची : उत्सव के माहौल में परीक्षा लिखे बच्चे : संजय सेठ

admin

Leave a Comment