खेल झारखण्ड पेटरवार बोकारो

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में रविवार को स्व: ललित प्रकाश एवं स्व: विनोद राणा मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का शुभारम्भ किया गया। जिसका मुख्य अतिथि विधिवत उद्घाटन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद , विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी एवं जिप सदस्य प्रहलाद महतो ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं बेटिंग कर के किया।

इसके पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दिवंगत महापुरुषों व दिवंगत खिलाडियों के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर नमन किया। मंत्री योगेंद्र प्रसाद को स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया। उद्घाटन मैच में पेटरवार टाइटनस ने पेटरवार सुपर किंग को चार विकेट से तीन ओवर पूर्व 96 रन को पीछा करते हुए जीत हासिल किया। वही दूसरा मैच हेल्प वारियर ने पेटरवार लीजेंड को 17 रन से पराजित किया। पेटरवार के इतिहास में पहली बार तेनु चौक के लोगों ने खेल का प्रत्यक्ष रूप से बड़े स्क्रीन में देख कर खेल का मजा लिया। ‌

खेल देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।मौके पर कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, शांति लाल जैन, बराडीह मुखिया पुष्पा देवी, अजय सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, राकेश सेठी, गंगाधर महतो, संजय सिन्हा, ब्रजेश मिश्रा, अनिल स्वर्णकार, मो एकराम, शौकत अंसारी, हसनुल अंसारी, मंसूर आलम, मनोज महतो, मिथून महतो , अजय राणा, कुंदन कुमार, संतोष साहु, सत्यम प्रसाद, इशफाक अंसारी, कुंदन सिंह,सर्वोदय कुमार, गुड्डू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित सात लोग घायल

admin

बोकारो : एयर कंडीशन कमरों में बैठकर नहीं बल्कि गांव पहुंच लोगों के बीच काम कर रही है हमारी सरकार : मुख्य्मंत्री

admin

बाबूलाल मरांडी के बयान बूथ जीतो, झारखंड और दिल्ली जीतो पर राजद ने साधा निशाना, कहा – पहले रघुवर और अर्जुन मुंडा सहित भाजपा नेता का दिल जीतो फिर दिल्ली जीतने की बात करें बाबूलाल मरांडी

admin

Leave a Comment