Uncategorized

वाहन जांच अभियान: डीटीओ ने वसूला ₹2.23 लाख जुर्माना

बोकारो (ख़बर आजतक) : बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात जिला परिवहन विभाग द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 06 वाहनों से परिवहन नियमों के उल्लंघन के कारण ₹2.23 लाख का जुर्माना वसूला गया।

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) वंदना शेजवलकर के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में कुल 40 वाहनों की जांच की गई।

जांच के दौरान 06 वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप का अभाव, ओवरलोडिंग और टैक्स न भरने जैसी खामियां पाई गईं। इन नियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।

डीटीओ वंदना शेजवलकर ने बताया कि यह अभियान मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। आगे भी इस तरह के जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों का पालन हो सके।

Related posts

महिला रसोइया को लेकर हेमन्त सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सरकार 10 माह की जगह 12 माह की वेतन का करेगी भुगतान

admin

Test

admin

राजेश कच्छप ने रखी दो आधारशिला

admin

Leave a Comment