झारखण्ड बोकारो

टीसीआई कार्यक्रम के अद्यतन एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु बैठक सम्पन्न

बोकारो (ख़बर आजतक) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 6 के कार्यालय में टीसीआई कार्यक्रम के अद्यतन एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु DRCHO-बोकारो डॉ सेलिना टुडू के अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में सैफुल्लाह अंसारी, शब्बीर अनवर, PSI इंडिया के मैनेजर प्रोगाम इंप्लीमेंटेशन मोहम्मद मंजूर रहमान खान, शर्मिष्ठा सरकार ,शहरी क्षेत्र के सभी पब्लिक हेल्थ मैनेजर, BTT एवं सहीया साथी उपस्थित रहे। आज की बैठक में शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन संबंधित प्रदान की जाने वाली सेवाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया और पुरुष नसबंदी पखवाड़ा हेतु सभी उपस्थित कर्मियों को पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए योजना बनाई गई जिसे दो चरण में क्रियान्वयन किए जाने का निर्णय लिया गया जो इस प्रकार है

पहले चरण में शहरी क्षेत्र के सभी योग्य दंपति का सर्वेक्षण करना एवं इच्छुक लाभार्थियों को लिस्ट बनाना और दूसरा चरण में इच्छुक लाभार्थियों को उनके द्वारा चयन किए गए परिवार नियोजन के सेवाओं को प्रदान करना रहा। इस पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के नारा है –
आज ही शुरुआत करें
पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”

परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने हेतु आगामी पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में विशेष कर परिवार नियोजन के पुरुष नसबंदी जैसी आसान सेवा के प्रति समुदाय में फैली भ्रांतियां को दूर करने के लिए प्रचार प्रसार का योजना बनाया गया।

सभी को जनसंख्या के मुताबिक ELA (Expected level of achievement ) बताया गया। साथ ही झुग्गी बस्ती में रहने वाले आबादियों को फैसिलिटी के साथ मेपिंग करने एवं योग्य दंपति के लिस्ट को अपडेट करने पर चर्चा की गई।

Related posts

बोकारो इस्पात सयंत्र के मंसा सिंह गेट के समीप नव-विकसित ग्रीन ओएसिस गार्डेन का उद्घाटन

admin

पलामू :भव्य श्री राम महायज्ञ को कराने हेतु छतरपुर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में बैठक का आयोजन

admin

सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के तुष्टिकरण की राजनीति पर रोक लगाकर लिया ऐतिहासिक फैसला : कैलाश यादव

admin

Leave a Comment