झारखण्ड बोकारो

धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बोकारो (ख़बर आजतक) : 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो ईकाई द्वारा 16 दिसंबर को सीटी पार्क- बोकारो के शहीद उद्यान मे अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उस युद्ध में शामिल जांवाज सैनिकों को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीज़ीएम कुंदन कुमार जी-बोकारो इस्पात नगर प्रबंधन के साथ ही जीएम ए के सिंह जी नगर प्रबंधन, विवेक जी बेहतर झारखंड के संयोजक, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्मा, महानगर कारवाह रतन जी, सहित अन्य संगठनों के सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में परिषद के अतिरिक्त, नगर के गणमान्य नागरिकों की जिनमें विश्व हिदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, संकल्प सृजन, एवं अन्य संगठनों सहित भाजपा नेता नीरज कुमार सहित नगर के विभिन्न संगठनों के सदस्यों की भी उपस्थिति रही। 1971 के युद्ध में शामिल बिहारी सिंह जी  (1963), एस के सिंह जी (1965), एवं बृन्दा सिंह (1964) को संगठन की तरफ से सम्मानित किया गया। इन युद्ध वीरों ने भी अपने संबोधन में युद्ध काल के संस्मरण सुनाते हुए, पुरानी बातों को याद किया।

अपने संक्षिप्त वक्तव्य में श्री कुंदन जी ने उस युद्ध में शामिल सभी सैनिकों के प्रति अपना सम्मान ब्यक्त करने के साथ-साथ सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। अन्य सम्मानित अतिथियों ने भी सभी पूर्व सैनिकों के प्रति अपना सम्मान ब्यक्त करते हुए उनके योगदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि सैनिकों के योगदान की बदौलत ही हम सभी देशवासी अपने घरों में होली दशहरा और दिवाली मना पाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ने किया। सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। शान से तिरंगा फहराते हुए वीर शहीद अमर रहें, भारत माता की जय एवं बंदे मातरम जैसे नारों से आकाश को गुंजायमान किया।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद किया गया। मौके पे कुंदन कुमार, सीजीएम टी ऐ, ए के सिंह जीएम, एसके सिंह दिनेश्वर सिंह राकेश मिश्रा सुरेश बाबू शत्रुघ्न सिंह संजीव कुमार राजहंस नीरज तिवारी विनय कुमार परमहंस राजकुमार मनोज कुमार विवेक सिंह रतन कुमार महतो सुधीर कुमार जैनेंद्र कुमार एवं सीमा सिंह मौजूद रहे.

Related posts

सडक सुरक्षा सप्ताह : वाहन चालकों को दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

admin

जरूरतमंदों को स्पेशल भोजन कराकर केयर एंड सार्व फाउंडेशन मनाया अपना स्थापना दिवस।

admin

संत जेवियर परिवार ने मनाया आज़ादी का जश्न l

admin

Leave a Comment