झारखण्ड राँची

आरूषी वंदना के नेतृत्व में काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिला एनएसयूआई शिष्टमंडल

आरयू सहित राज्य के चार यूनिवर्सिटी में सीनेट व सिंडिकेट के सदस्यों के गठन की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नितीश मिश्र, राँची

राँची: एन.एस.यू.आई की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना के नेतृव में एन.एस.यू.आई प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो को आरयू सहित राज्य के चार विश्वविद्यालयों में सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन करने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि कई वर्षों से सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन नही हुआ है।

महागठबंधन की सरकार होने के बाद एन.एस.यू.आई के लोगों को एक उम्मीद है कि इस सरकार में उन्हें जगज मिलेगी और छात्रों के मुद्दों का निवारण करंगे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि एन.एस.यू.आई काँग्रेस पार्टी की रीढ़ है। वो पूरा प्रयास करेंगे कि एन.एस.यू.आई के लोगो को आगे आने का मौका मिले और सीनेट सिंडिकेट में जगह मिले।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक आरूषी वंदना, प्रदेश अध्यक्ष विनय उराँव मौजूद थे।

Related posts

कतरास : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने की बस, बीएड व बाउंडरी की मांग

admin

एक्सआईपीटी में न्याय एवं सुलह पर जागरुकता अभियान आयोजित #नितीशमिश्र

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो की टीम शैक्षणिक यात्रा पर उड़ीसा के लिए रवाना

admin

Leave a Comment