गोमिया झारखण्ड बोकारो

मंत्री ने की उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बुधवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रांची स्थित उत्पाद भवन में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने और राजस्व में वृद्धि आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया। डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी और प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर भी इस बैठक में चर्चा की गई। राजस्व अर्जन यदि कोई परेशानी आती है तो उसे अविलंब दूर करने, दुकानों के नियमित निरीक्षण, अवैध मदिरा बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन, पारदर्शिता बनाए रखने एवं जन-सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु विशेष निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और तय मानकों के अनुरूप कार्य किए जाएं यह सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई लापरवाही में शामिल पाए जाते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या न हो साथ ही यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाए। जनता को सभी सुविधा सुलभता के साथ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

Related posts

बोकारो : जिला टास्क फोर्स ने सेक्टर 9 के कार वाशिंग गैराज से पांच बाल श्रमिको को विमुक्त कराया

admin

कॉर्मेल स्कूल के छात्र करण ठाकुर को मौली बाँधकर स्कूल जाना पड़ा महँगा, शिक्षक ने छात्र को स्टाफ रुम में ले जाकर हटावा मौली

admin

कुणाल अजमानी के नेतृत्व में स्वर्गीय तिलक राज अजमानी फाउंडेशन द्वारा शहरी क्षेत्रों में करवाया जा रहा फॉगिंग

admin

Leave a Comment