झारखण्ड बोकारो

बिनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि पर विधायक श्वेता सिंह व निवर्तमान मेयर ने माल्यार्पण कर किया नमन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो विधायक श्वेता सिंह व चास नगर निगम के निवर्तमान मेयर भोलू पासवान बोकारो हवाई अड्डा के समीप झारखंड आंदोलन के प्रणेता बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा पर पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण कर नमन किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि मैं सौभाग्य शाली हू कि मेरे श्वसुर समरेश सिंह और बिनोद बिहारी महतो ने हमेशा झारखंडी अस्मिता की लड़ाई लड़ी।अपने जीवनकाल में बिनोद बिहारी महतो ने कई महत्वपूर्ण काम किए,जिससे आज उन्हें एक सफल कलमकार, रणनीतिकार,अधिवक्ता के तौर पर याद किया जाता है। उन्होंने एक समाज सुधारक के रुप में भी अपनी महती भूमिका निभाई।उनके बारे में कहा जाता है कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिये वह दोषियों को सज़ा देने से भी पीछे नहीं हटते थे। पूरे झारखंड की दशा को बदलने में उनका योगदान रहा है।


निवर्तमान मेयर भोलू पासवान ने कहा कि झारखंड आंदोलन को जो पहले आदिवासियों का आंदोलन कहा जाता था,बिनोद बिहारी महतो के हस्तक्षेप के बाद इसमें गैर आदिवासी जुड़ पाये। 1971 से लेकर 72 तक उन्होंने कुछ स्कूलों और कॉलेजों को 4 -5 लाख तक का सहयोग दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा स्कूल खुल सकें औऱ समाज के सभी वर्गों के बच्चे वहां पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें । हम गौरवशाली है कि आज ऐसे विभूति की पुण्यतिथि मनाने का मौका मिल रहा है वर्तमान समय में एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए इनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है । इस अवसर पर प्रताप सिंह,राज किशोर पोद्दार आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

बोकारो : 29 सितम्बर को अमित के नेतृत्व में निकलेगा बाबूलाल मरांडी का भव्य रोड शो

admin

बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की टीम हजारीबाग रवाना

admin

गोमिया : चेक डैम में नहाने के दौरान युवक की हुई मौत

admin

Leave a Comment