झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो वासियों को फिर से लुभाने व मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मेला पूरी तरह से तैयार

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने फीता काट कर किया मेले का उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो वासियों को फिर से लुभाने व मनोरंजन के लिए सेक्टर 4 सर्कस मैदान में डिजनीलैंड मेला पूरी तरह से तैयार है। इस मेले का उद्घाटन बोकारो विधायक श्वेता सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इसके उपरांत विधायक ने स्वयं नव निर्मित कई स्टालो का भ्रमण किया एवं आयोजक मंडली को मेले की शुभकामनाएं दी। मेला आयोजक कर्ता मुन्ना सिंह, रंजीत साह व विपल्व ने बताया इस मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्विट्जरलैंड के थीम पर निर्मित स्टाल है।

यहाँ लोगो को बर्फ का नज़ारा यहाँ देखने को मिलेगा। जो नगरवासियों को अपने ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा की इस मेले में बड़ों और बच्चों के लिए रायड्स में ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस टावर, टावर बुसी के साथ साथ अलग-अलग प्रकार के झूले होंगे। मेले में भारत के कोने-कोने से हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट के विभिन्न स्टॉल होंगे, जहां से नगरवासी अपनी मनचाहे सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। खाने-पीने के भी कई स्टॉल लगाए जाएंगे। मेले की जानकारी देते रामजी सिंह उर्फ़ पगड़ी बाबा ने बोकारो वासियों से अपील की कि इस मेले में आकर पुरे परिवार को स्विट्जरलैंड का नज़ारा दिखाए.

Related posts

राज्य के सीएम को संवैधानिक संस्था का सम्मान करना चाहिए: दीपक प्रकाश

admin

एचएससीएल का एलपीसी की व्यवस्था खत्म अब बीएसएल जारी करेगा सीएलसी सर्टिफ़िकेट : राजेंद्र सिंह

admin

झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच ने भारत बंद का किया समर्थन

admin

Leave a Comment