झारखण्ड बोकारो

संत ज़ेवियर्स स्कूल के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

बोकारो (ख़बर आजतक) : संत जेवियर्स स्कूल में 2024 -25 के निवर्तमान कक्षा बारहवीं बैच के लिए विदाई कार्यक्रम 19 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुरू होते ही माहौल पुरानी यादों से भर गया था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर अरुण मिंज , एस .जे. और कैप्टन दीप्तेश गुप्ता और उपकैप्टन पलक फोगला के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

फादर अरुण मिंज एस.जे. ने सभा को संबोधित किया।उन्होंने प्रस्थान करने वाले बैच की शैक्षणिक उपलब्धियों और विद्यालय समुदाय में योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य महोदय ने स्कूल के बाहर लगे हुए बोर्ड पे लिखे हुए वाक्य के बारे में भी समझाया – सीखने के लिए विद्यालय में प्रवेश करें ,सेवा करने के लिए छोड़ें।
उन्होंने अपना गहरा आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम फिर बड़े ही मनोरंजक नृत्य से आगे बढ़ा।
हाई स्कूल के बच्चों ने बारहवीं के बच्चों के लिए गाना गाया। फिर कक्षा ग्यारहवीं की लड़कियों ने सुंदर नृत्य करके कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। प्राचार्य ने फिर मिस्टर जेवियर और मिस जेविरियन दीप्तेश गुप्ता एवं राजरतन माला क्रमश: के नामों की घोषणा की और उनके साथ केक काटा। निर्वतमान कप्तान दीप्तेश गुप्ता और उपकप्तान पलक फोगला के द्वारा औपचारिक भाषण दिया गया।
अंश जॉय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ज़ेवियर एंथम के साथ कार्यक्रम की सफल समाप्ति हुई।

Related posts

झारखण्ड छात्र परिषद ने 101 वृक्षों के रोपण का लिया निर्णय

admin

गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के दिवंगत पिता के द्वादशा श्राद्ध क्रम में पत्नी कल्पना सोरेन संग पहुँचे हेमंत सोरेन

admin

अनन्त ओझा ने किया 150 योजनाओं का शिलान्यास

admin

Leave a Comment