झारखण्ड राँची

सीसीएल में अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन

राँची(ख़बर आजतक): सीसीएल द्वारा सीआईएल अंतर कंपनी वालीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन गाँधी नगर क्रीड़ांगन में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में सीआईएल के आनुषंगिक कम्पनियाँ एवं SCCL, (Singareni, Telengana) की टीमें भाग ले रही है। यह मैच दूधिया रोशनी आयोजित किए जाएँगे। इस प्रतियोगिता के तकनीकी संचालन झारखंड वालीबॉल संघ के नेतृत्व में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 दिसंबर समय 6:00 (संध्या) को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सीसीएल के हरीश दुहान, निदेशक (तकनीकी‐संचालन), एवं पंकज कुमार, (मुख्य सतर्कता होंगे साथ ही समापन समारोह 24 दिसंबर को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि निलेंदु कुमार सिंह, अध्यक्ष सह – प्रबंध निदेशक, सीसीएल होंगे ।

Related posts

सीयूजे के प्रोफेसर भास्कर सिंह और उनके शोधार्थी डॉ. दीपेश कुमार को बायोडीजल पर मिला व्यावसायिक पेटेंट, वीसी प्रो क्षितिज भूषण दास ने जताई खुशी

admin

राँची में CRPF जवान ने की आत्महत्याः बोकारो का रहने वाला है जवान, घटना की जांच शुरू

admin

जब से हेमन्त सरकार का आई है तब से लोगों को ठग रही है : रोमित नारायण

admin

Leave a Comment