झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

झारखंड के बोकारो से उभर रही है छोटी उम्र की बड़ी नृत्यांगना

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : हजारों दर्शकों के सामने मंच पर कत्थक का प्रदर्शन, चाहे वह एकल नृत्य का फॉर्मेट हो या फिर समूह नृत्य का बोकारो की एक बालिका धमाल मचा रही है मात्र 6 वर्ष की उम्र मे प्रकृति आर्या एक नई सनसनी बनकर उभर रही है । बोकारो के बालीडीह स्थित होली क्रॉस के कक्षा एक मे पढ़ने वाली यह बालिका सेक्टर 12 ए की निवासी और चास स्थित कांड्रा टोला पारटांड की रहने वाली है और दो सालों से नृत्य का अभ्यास कर रही है । पिछले दिनों होली क्रॉस स्कूल के मंच पर हजारों दर्शकों के सामने मंत्र मुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया ।

प्रकृति आर्या के पिता जयदेव कुमार श्रम विभाग मे कार्यरत है तथा मां सुप्रिया कुमारी होली क्रॉस स्कूल मे शिक्षिका है । आमतौर पर बच्चे जहां इस उम्र में खेलने कूदने और सामान्य पढ़ाई में व्यस्त रहते हैं वहीं प्रकृति अपने स्कूली शिक्षा के साथ -साथ नृत्य साधना में लगी है । होली क्रॉस में गीत संगीत के लगभग सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली प्रकृति आर्या अपने प्रतिभा से लोगों को अचंभित कर रही है, प्रकृति के पिता जयदेव कुमार ने बालिका को कत्थक और भरतनाट्यम की पारंपरिक प्रशिक्षण दिलाने की बात कही है ऐसे में आश्चर्य नहीं की झारखंड की शिक्षा नगरी बोकारो से एक बड़ी नृत्यांगना देश की मानचित्र पर उभरेगी ।

Related posts

स्वदेशी जागरण मंच बोकारो की कार्यकारिणी में बदलाव, प्रमोद कु. सिन्हा बने जिला संयोजक

admin

आदिवासी एकता महारैली को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

श्री महावीर मंडल एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा कामेश्वर चौपाल एवं महंत ओमप्रकाश शरण का किया गया स्वागत

admin

Leave a Comment