Uncategorized

आईईएल पुलिस ने पकड़ा कोयला लदा टेलर, चालक फरार

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) आईईएल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह कोयला लदा एक टेलर जब्त किया। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोयला लदा टेलर विष्णुगढ़ की ओर जा रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ कर्माटांड़ पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही टेलर चालक ने गाड़ी रोकी और अंधेरे का लाभ उठाते हुए जंगल की ओर भाग निकला।

पुलिस ने टेलर (नंबर JH 02AL8770) को जब्त कर लिया और उसे थाना लाया गया। मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और घटना की जांच की जा रही है।

यह कार्रवाई अवैध कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के लिए की गई।

Related posts

धनबाद : एमआर अभियान के आठवें दिन 27 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

admin

इलुमिनाटी और मोक्ष इवेंट द्वारा “होली ग्रुब 2024” 24 मार्च को “द कार्निवल” में

admin

Test

admin

Leave a Comment