झारखण्ड बोकारो

बोकारो में कांग्रेसियों ने गांधी जी के कांग्रेस अध्‍यक्ष चुने जाने का मनाया शताब्‍दी वर्ष

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में शताब्दी समारोह गाँधी चौक सेक्टर4 बोकारो में आयोजित किया गया।जिसमे बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कोंग्रेसजनों सहित प्रखंड,नगर मंडल, पंचायत के ऊर्जावान कार्यकताओ उपस्थित होकर गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। मौक पर श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ उनके विचारों और सिद्धांतों से अवगत कराते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 दिसंबर 1924 को बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता की थी यानि 100 वर्ष पहले कांग्रेस का कमान एक ऐसे महान विभूति के हाथों गया था जिसने सत्य एवं अहिंसा को अपनी लड़ाई का हथियार बनाकर एक ऐसे शक्तिशाली अंग्रेजी शासक के हाथों से देश को मुक्ति दिलाया, जिस अंग्रेजी हकूमत के बारे में कहा जाता था कि उनके शासन में सूर्यास्त नहीं होता था यानि पूरब से लेकर पश्चिम तक चारों दिशाओं में साम्राज्य स्थापित था ।

बापू के इर्द-गिर्द वो गीत :-
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल !
दे दी हमें अजादी, बिना खड़ग, बिना ढाल !! आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल ! साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल !!
आज पूरी दुनियाँ जिन्हें लोकतंत्र पर विश्वास है, बापू की लड़ाई का अनुशरण करते हैं।

100 वर्ष पूर्व यानि दिसम्बर 1924 के उस कांग्रेस के ऐतिहासिक 39 वाँ अधिवेशन में देश के कई महान विभूतियों ने श्री मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, लाला लाजपत राय, राजगोपालाचारी, डॉ० एनी विसेंट, सरोजनी नायडू, चितरंजन दास, पंडित मदन मोहन मालवीय, सैफुद्दीन किचलू, अब्दुल कलाम आजाद, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद और सरदार बल्लभभाई पटेल अनेक महान लोग उपस्थित थे। उस अधिवेशन के बाद आजादी की लड़ाई को एक नई धार एवं दिशा मिली थी। इसके बाद से कांग्रेस और गाँधी एक दूसरे का पर्याय बन गये ।
मुझे उम्मीद है और देशवासियों को भी उम्मीद है गाँधी जी की अध्यक्षता के 100 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस उर्जान्वित एवं उत्साहित होकर श्री राहुल गाँधी के नेतृत्व में देश पुनः लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करने में, देश की आर्थिक विषमता को दूर करने में समाजवाद एवं धर्म निरपेक्षता को स्थापित करने में यह देश पुनः बाबा साहब के दिये भारतीय संविधान के अनुरूप चले, करने में सफल होगी और मैं इस ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण का भागीदार एवं गवाह बन पाऊँगा ।
मौके पर सुशील झा, मनोज कुमार, देवेंद्र चौबे,देवाशीष मंडल,अशोक मिश्रा, बिरिंची माहथा, आफताब आलम, सत्येंद्र यादव,इंद्रदेव पासवान, संजय कुमार सिंह, हाजी अब्दुल मलिक,नारायण सिंह चौधरी,अशोक मंडल,इमरान अंसारी,जलेश्वर दास,मुख्तार अंसारी,शंकर महतो,
तुलसी महतो,राजाराम गुप्ता, रघुनाथ महतो,आशा देवी,नेहा देवी, संगीता सिंह, नजीर अहमद,प्रेम राय,बसंत कुमार, अमानत हुसैन, प्रेम पासवान, मुनाफ अंसारी, नागेंद्र चौधरी, प्रशांत बाउरी,घनश्याम नारायण,तूफान साहनी, सनाउल्लाह अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

हेमन्त सोरेन ने किया खादी एवं सरस महोत्सव 2023 ‐ 24 का शुभारंभ

admin

मनुष्य स्वयं परमात्मा का अंश है -स्वामी संयुक्तानंद सरस्वती।

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

admin

Leave a Comment