झारखण्ड बोकारो

नए साल के आगमन को लेकर बोकारो जिला पुलिस मुस्तैद

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज 31 दिसंबर की तारीख और कल यानी एक जनवरी को नया साल है, और हर कोई नए साल पर जश्न मनाने, घूमने- फिरने और पार्टी करने के लिए जाता है. नए साल पर किसी तरह विवाद की स्थिति न बने इसके लिए बोकारो पुलिस ने कमर कस ली है, बोकारो में पुलिस हुड़दंगाइयों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. इस संबंध में बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि, नये साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले हुड़दंगाईयो पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके लिए बोकारो पुलिस जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.

सिटी डीएसपी ने बताया की विभिन्न जगहों में मजिस्ट्रेट व फोर्स की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके.

उल्लेखनीय है कि, हर कोई नए साल की शुरुआत घूमने-फिरने से करता है, धार्मिक स्थल से लेकर पर्यटन स्थलों तक लोगों की भारी भीड़ रहती है और ऐसे किसी भी प्रकार विवाद की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.

Related posts

दीपक प्रकाश ने चंपाई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा – “मैनें खबरों में सुनी यह बात”

admin

बोकारो : बेहतर कार्य के लिए रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने क्लब के सदस्यों को किया सम्मानित

admin

ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) ने किया कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा

admin

Leave a Comment