झारखण्ड बोकारो

35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिले में जागरूकता अभियान चलाया गया

लोग जागरुक होकर यातायात नियमों का पालन करें : यातायात डीएसपी

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार 01 जनवरी, 2025 को उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार जिले के विभिन्न चौक-चौराहो पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत आमलोगों को यातायात नियमों का पालन हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनें, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने एवं शराब पीकर गाड़ी नही चलाने का निर्देश तथा कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नही करने हेतु जागरूक किया गया। इस हेतु जिले में 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक यातायात विद्या शंकर एवं एमभीआई (मोटर व्हिकल इंस्पेक्शन) अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से नया मोड़ स्थित यातायात कार्यालय में केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस माह के दौरान हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि हम सुरक्षित यात्रा करेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को नया मोड़ बिरसा मुंडा चौक पर रोको टोको अभियान चलाया गया, जिसके तहत हेलमेट पहनने वाले को गुलाब फूल देकर प्रेरित किया तथा 02 जनवरी, 2025 को नया मोड़ स्थित बस स्टेट के पास स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। इस वर्ष आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2025 का थीम “परवाह (Care)” है।
पुलिस उपाधीक्षक यातायात विद्या शंकर ने कहा कि आप सभी अपने अपने दोस्तों, परिवार और समुदाय के लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएं। ताकि लोग जागरुक होकर यातायात नियमों का पालन करें तथा दुर्घटना में कमी हो। उन्होंने आगे कहा कि सडक सुरक्षा माह के तहत सम्पूर्ण माह में इस तरह के जन-जागरूकता संबंधी कार्यकम लगातार किये जायेगे तथा लोगों को यातायात नियमों का पालना करने एवं सड़क पर स्वयं को सुरक्षित रखने तथा दूसरों को सुरक्षित करने हेतु प्रेरित कर जागरूक करने का कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी किया जाएगा ।

एमभीआई (मोटर व्हिकल इंस्पेक्शन) श्री अभय चौधरी* ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अलग-अलग तिथियां को अलग-अलग कार्यक्रम किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत 02 जनवरी 2025 को वाहन चालकों को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान सड़क सुरक्षा के सभी सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

नेशनल लोक अदालत, 9 अरब 60 करोड रूपए की रेकॉड रिकवरी

admin

बिनोद बाबू के सोच और दर्शन से ही झारखंड बढ़ेगा, झारखंडियों को उनका हक मिलेगा: सुदेश महतो

admin

Leave a Comment