मेले के सफल संचालन के लिए कार्यकर्ताओं में दायित्व वितरण किया गया
बोकारो (खबर आजतक) : स्वदेशी जागरण मंच, बोकारो की बैठक मंच के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा,की अध्यक्षता में स्वदेशी मेला कार्यालय सेक्टर 3 में संपन्न हुई I जिसमे मेला के प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई I विदित हो कि इस्पातांचल स्वदेशी मेला दिनांक 6 जनवरी से 15 जनवरी तक मजदूर मैदान, सेक्टर 4 में होने जा रही है I स्टॉल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है I मैदान की साफ सफाई के बाद निर्माण कार्य और तेजी से चल रहा हैI इस वर्ष 140 छोटे-बड़े स्टॉल जो अलग-अलग राज्यों से आने वाले हैं उनके स्वागत की तैयारी बोकारो की धरती पर जोर शोर से चल रही है I
व्यवस्था की दृष्टि से कुछ दायित्व कार्यकर्ताओं को दिया गया है । जिससे मेला सुचारू ढंग से संपन्न हो सके I मेला संयोजक- ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ़ ललन सिंह, उद्यमी एवं समाज सेवी, सह संयोजक – जयशंकर प्रसाद, प्रेम प्रकाश, ददन प्रसाद,कार्यालय व्यवस्था – दद्दन प्रसाद , सुरेश कुमार सिन्हा एवं राकेश रंजन , कोष व्यवस्था – विनोद चौधरी, पत्राचार – जयशंकर प्रसाद , जल एवं बिजली – व्यवस्था दद्दन प्रसाद, अतिथि सत्कार – अजय कुमार चौधरी एवं कुमार संजय, सुरक्षा एवं सफाई- मनीष श्रीवास्तव, मंच व्यवस्था – नवीन सिन्हा ,सुजीत कुमार, मनीष श्रीवास्तव ,प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम – अमरजी सिन्हा एवं संजय कुमार एवं कुमार संजय, निर्माण दिलीप वर्मा अमरेंद्र सिंह,दीपक कुमार, प्रचार व्यवस्था – प्रेम प्रकाश एवं विवेकानंद झा, यातायात – कुमार संजय, मीडिया प्रभारी – सुजीत कुमार ,इन सभी कार्यों की निगरानी के लिए सर्व व्यवस्था प्रमुख कुमार संजय जी बनाए गए हैं I मंच व्यवस्था में कुछ महिलाओं को भी जोड़ा गया है I कुछ कार्यकर्ताओं को अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित रखा गया है उन्हें बाद में जरूरत के अनुसार जिम्मेवारी दी जाएगी I जिला संयोजक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने स्टॉल निर्माण का जायजा लिया और टेंट निर्माण कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया।