झारखण्ड बोकारो

ब्लडमैन सलूजा ने अपने जन्मदिन पर किया 52वीं बार रक्तदान

बोकारो (खबर आजतक) : ब्लड मैन हरबंश सिंह सलूजा ने आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए रक्तदान किया। श्री सलूजा ने आज अपने जीवन का 52वां रक्तदान किया।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक अध्यक्ष श्री हरबंश सिंह सलूजा विगत 16 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। इनके द्वारा अभी तक 15576 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है।

विश्व रिकार्ड धारक श्री हरबंश सिंह सलूजा को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो हेतु कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।

श्री सलूजा ने कहा कि समाज के सभी लोगों को अपने जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ या किसी भी तरह के खुशी के मौके पर किसी न किसी रूप में दूसरों को भी खुशियां बांटने का कार्य करना चाहिए। इसी क्रम में आज मैंने रक्तदान कर एक मासूम बच्चे को जीवन दान देने की कोशिश की। मेरा मानना है अपनी खुशियों में दूसरों को खुशियां बांटना ही सर्वश्रेष्ठ जीवनशैली है।

मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन श्री बी डी मिश्रा , श्री जयप्रकाश द्विवेदी, बोकारो मॉल के श्री राजा जैन , ह्यूमैनिटी सेवियर्स के जयदेव राय एवं अवधेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

डीपीएस राँची में मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

आजसू पार्टी के साथ नए विचार एवं उद्देश्य के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने का सभी लोग संकल्प लें : सुदेश महतो

admin

मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल,तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे उपायुक्त व पुलिस कप्तान

admin

Leave a Comment