झारखण्ड बोकारो

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई विधायक श्वेता सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो विधायक श्वेता सिंह विधानसभा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। इस निमित अपने प्रवास के दौरान सर्वप्रथम श्रीराम स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित गर्ग डैम में वानभोज में शामिल हुए इस अवसर पर चास नगर निगम के निवर्तमान महापौर भोलू पासवान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा कि नए साल में वनभोज कार्यक्रम क्षेत्र की जनता हर्षोल्लास के साथ विभिन्न रमणीय स्थलों पर मना रही है सभी को पुनः नववर्ष की शुभकामना देती हूं और सबकी खुशहाली की कामना ईश्वर से करती हूं। तत्पश्चात सीजुआ ग्राम स्थित श्री साईं विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।

इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने विद्यालय के संस्थापक भाई रणधीर मिश्रा को शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने वाले ऐसे विभूति की जितनी सराहना की जाए वो कम है वहीं छात्र छात्राओं को संबोधन करते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्र का भविष्य है इसलिए निजी तौर पर सफलता हासिल करने हेतु पूरे निष्ठा से मेहनत करने की बात कही और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आरवीएस क्लब बंसीमली द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में सम्मिलित होकर सभी युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और कहा कि कोई भी खेल हो उसमें सकारात्मक खले भावना हर खिलाड़ी के अंदर जरूर होनी चाहिए तभी जाकर समाज सबल बनेगा।इस अवसर पर मुखिया दुर्गा सोरेन,कुंदन कुमार नायक,विकास गोप,सुनील गोपबावरी,कैलाश, शुभम,सागर, संतोष,आकाश,अविनाश,गौतम बावरी,मोनू,मैक्स मिंटू,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Related posts

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने तथा विधानसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मिला सम्मान

admin

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पीड़िता से मिली डॉ आशा लकड़ा, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

admin

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

Leave a Comment