अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में अपराधियों ने घर में घुस कर युवक को मारी गोली, मौत

पंकज सिन्हा, पेटरवार

कसमार/पेटरवार (खबर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत ग्राम मधुकरपुर बाजार के पिंटू कुमार नायक (35वर्ष) की बीती रात 11:30 में अज्ञातअपराधियों ने घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने घर में सो रहे पिंटू कुमार साव को दो गोली सीने में मारी।

घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए। मृतक पिंटू कुमार नायक करीब एक डेढ़ वर्ष पूर्व हजारीबाग जिला के ट्रेज़री में बतौर सहायक कोषागर के पद पर बहाल हुए थे। पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण शनिवार को अपने घर मधुकरपुर आया था। वहीं अपने ऊपर टोला घर पर सो रहा था। रात करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे दो लोग छत होते हुए घर में शामिल हुए ओर गोली मार दी। आवाज सुनकर बरामदे में सो रहे पिंटू कुमार साव के पिता सकुल साव की नींद खुली बताये की दो लोगों को छत की ओर भागते देखा।

मां बगल के कमरे में सोई थी। शोर मचाने के बाद गांव के लोग जुट गए। अपराधियों ने घटना का अंजाम देकर भाग गया ।घटना की सूचना पाकर कसमार थाना घटनास्थल पर पहुंंची। ज़ख्मी पिंटू को जरीडीह अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है

Related posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई

admin

पासवा के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन 23 मई को, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव करेंगे उद्घाटन

admin

नड्डा, शाह व गडकरी से मिले गंगवार, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

admin

Leave a Comment