झारखण्ड राँची

राजभवन में गणतंत्र दिवस पर “बैंड डिस्प्ले” और “एट होम” कार्यक्रम आयोजित

झाँकी, परेड व बैंड विजेता किए गए पुरस्कृत

राँची (ख़बर आजतक): गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में राज्यपाल संतोष गंगवार की उपस्थिति में राज भवन में ‘बैंड डिस्प्ले’ और ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के मंत्रीगण, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा सदस्य बाबूलाल मरांडी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा, सांसदगण, विधायकगण, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य उपस्थित थे।

इस समारोह में 11वीं बटालियन राजपूताना राइफल्स, प्रथम बटालियन जम्मू एवं कश्मीर लाइट इन्फैंट्री, जैप-1, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, राँची एवं विवेकानन्द विद्या मंदिर, राँची की टीमों द्वारा मनमोहक बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया।

राज्यपाल ने मोरहाबादी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी, परेड एवं बैंड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा मोरहाबादी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर प्रदर्शित झाँकी, परेड एवं बैंड के विजेताओं के मध्य पुरस्कार का भी वितरण किया गया।

विदित हो कि झाँकी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को प्रथम, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा को द्वितीय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को तृतीय, परेड में सेना को प्रथम, जैप- 1 को द्वितीय, डी०ए०पी०(महिला) को तृतीय, बैंड में जैप-1 को प्रथम, जैप-(महिला बटालियन)10 को द्वितीय एवं सेना को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Related posts

डीएवी स्पोर्टस 2024 के कलस्टर स्तरीय खेल में 11 विद्यालयों से 13 इवेंट में 2300 खिलाडि़यों ने लिया भाग

admin

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट की प्रस्तावित बैठक संपन्न

admin

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

admin

Leave a Comment