झारखण्ड बोकारो

बोकारो में मजदूरों का ऐतिहासिक महासम्मेलन 16 को , तैयारियां पूरी

प्रेस वार्ता में जानकारी देते युनियन के महामंत्री राजेंद्र सिंह

बोकारो (ख़बर आजतक) : क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा का 13वाँ एकदिवसीय द्विवार्षिक महासम्मेलन 16 फरवरी 2025 को बोकारो इस्पात नगर के जनवृत:-2 कला केंद्र में आयोजित होने जा रहा है। महासम्मेलन को लेकर मजदूरों में उत्साह का माहौल है, और बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर और बाहर इसकी चर्चा जोरों पर है। युनियन के झंडों, बैनरों से शहर के मुख्य मार्ग पटे पड़े हैं। महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर युनियन के प्रधान कार्यालय जनवृत:-9 में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए युनियन के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि हर दो वर्षों में युनियन का महासम्मेलन होता है, और इस बार महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस महासम्मेलन में झरिया की पूर्व विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह बतौर युनियन अध्यक्ष पहली बार मजदूरों को संबोधित करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में स्टील, मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएमईएफआई/एच.एम.एस) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय बढ़ावकर मजदूरों का उत्साहवर्धन करेंगे।महासम्मेलन में बोकारो इस्पात संयंत्र के नियमित और ठेका मजदूरों के साथ-साथ किरिबुरू आयरन और माइंस, गुवा माइंस, मेघाहाताबुरू आयरन और माइंस, मनोहरपुर और माइंस (चिरिया), बुलानी और माइंस, क्योंझर (उड़ीसा) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यह महासम्मेलन सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन के साथ शुरू होगा, और दिनभर मजदूरों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।महासम्मेलन में संघ की नई कमिटी का गठन भी होगा, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आगामी दो वर्षों के लिए चुनी जाएगी।

Related posts

फिल्म महोत्सव के दौरान तीन दिनों में कुल 60 चयनित फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

admin

झारखंड के राज्यपाल पहुंचे धनबाद, जिला प्रशासन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया

admin

युवा आजसू का झारखण्ड नवनिर्माण सभा 8 सितंबर को प्रभात तारा मैदान में

admin

Leave a Comment