झारखण्ड बोकारो

बोकारो : थाना से चंद कदमों की दूरी पर लूट, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। यह घटना थाना से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

पीड़ित युवक अयांश कुमार (18), जो सेक्टर वन बी का निवासी है, बोकारो मॉल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 3 मोड़ पर पहुंचा, स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक झपटा मारा, धक्का देकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

पीड़ित ने घटना की सूचना अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उसका भाई और चाचा मौके पर पहुंचे और सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

परिजनों के अनुसार, बाइक सवारों में से आगे बैठा युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठे युवक ने गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था। अपराधी इतनी निडरता से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए कि यह पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

Related posts

बीएसएल टाउनशिप के लिए उन्नत प्रणाली की रासायनिक अर्थिंग परियोजना का उद्घाटन

admin

भाजपा प्रवक्ता अजय साह का हमला, इंडी गठबंधन को बताया “तुष्टिकरण गठबंधन”

admin

एनडीए की प्रचंड जीत पर रांची में लोजपा (रामविलास) का भव्य विजय जुलूस

admin

Leave a Comment