झारखण्ड बोकारो

बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारियों का प्रदर्शन, 24-25 फरवरी को हड़ताल

बोकारो (ख़बर आजतक) : बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन, झारखंड स्टेट के बैनर तले बोकारो आंचलिक कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया। यह विरोध फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर हुआ, जिसमें बैंक प्रबंधन द्वारा समझौतों के उल्लंघन और समुचित बहाली न करने के खिलाफ आवाज उठाई गई।

प्रदर्शन के दौरान राकेश मिश्रा ने कहा कि बैंकों में कर्मचारियों की घटती संख्या से ग्राहक सेवा बाधित हो रही है और मौजूदा कर्मियों पर अत्यधिक कार्यभार बढ़ रहा है। प्रमुख मांगों में सभी संवर्गों में तत्काल बहाली, 27 दिसंबर 2021 को केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष हुए समझौते का कार्यान्वयन, कर्मचारियों के प्रति भेदभाव खत्म करना और बैंक सुरक्षा हेतु आर्म गार्ड की बहाली शामिल हैं।

प्रदर्शन के बाद बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल होगी, और यदि फिर भी समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में प्रियंका कुमारी, इंद्रजीत चौधरी, अजय कुमार, प्रेम कुमार, मनोज सिंह, शशि भूषण मिश्रा सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।

Related posts

बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में ‘स्वच्छ भारत सुन्दर भारत’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 28 बच्चों ने लिया भाग

admin

प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को सिंदरी प्लांट मे शिलान्यास व उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे : बिरंची नारायण

admin

बोकारो वासियों को फिर से लुभाने व मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मेला पूरी तरह से तैयार

admin

Leave a Comment