अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में उपायुक्त के आवास में चोरी: नौकरानी ने चुराए लाखों के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव के आवास में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है, जहां उनकी 45 वर्षीय नौकरानी पारो देवी ने गुरुवार की रात सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इस घटना का पता उपायुक्त को देर रात चला और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। चोरी गए जेवरात की कीमत का अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका है। डीसी द्वारा दी गई मौखिक शिकायत पर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की।

एसपी ने पुलिस टीम बनाई, जिनमें मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह शामिल थे। महिला चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी की निवासी है।

पुलिस टीम ने महिला को शिवपुरी कॉलोनी स्थित उसके घर से पकड़कर चास थाना लाया और पूछताछ शुरू की। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी किए गए जेवरातों को जोधाडीह मोड़ स्थित महतो बांध के तालाब में फेंक दिए हैं। इसके बाद, पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की टीम को तालाब में जेवरात की तलाश के लिए भेजा, लेकिन रातभर की खोजबीन के बावजूद जेवरात नहीं मिल पाए।

पारो देवी, जो डीसी विजया जाधव के यहां दाई का काम करती थी, ने पुलिस से यह स्वीकार किया कि चोरी किए गए जेवरातों में सोने की अंगूठी, सोने का हार, हीरे का कान का सेट और अन्य कीमती सामान शामिल थे। बताया जा रहा है कि चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये थी।

इसके बाद, पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इस चोरी में पारो देवी के साथ महिला सफाईकर्मी अंबिका कुमारी भी शामिल थी। दोनों महिलाओं ने मिलकर 95 हजार रुपये नकद, सोने का फ्रेम जड़ा हीरा की अंगूठी, सोने का हार, हीरे का कान का सेट, कीमती साड़ी पीस और शूट का पीस चुराया था।

वहीं, डीसी आवास की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान सोनी देवी ने शुक्रवार को बीएस सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों की टीम अब महिला सफाईकर्मियों और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना 18 फरवरी को हुई थी जब डीसी अपने आवास पर नहीं थी। पुलिस की उच्चाधिकारियों की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही घटना के उद्भेदन की उम्मीद जताई जा रही है।

Related posts

एसबीयू कुलपति गोपाल पाठक को अमेरिका में किया गया सम्मानित

admin

विजय रविदास एवं रंभा कुमारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्रहण की सदस्यता

admin

सेक्टर 12 से हटाया गया अनधिकृत निर्माण

admin

Leave a Comment