अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में चोरी की घटनाएं बेकाबू, सेक्टर 9डी में बाइक का पहिया चोरी

ख़बर आजतक

बोकारो : बोकारो जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार सुबह हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9डी क्वार्टर नंबर 892 स्ट्रीट 36 निवासी कृष्ण कुमार सिंह की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का आगे का पहिया चोरों ने चुरा लिया। इस तरह की वारदातें शहर में आम हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार सिंह ने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब वे बाहर आए, तो देखा कि बाइक का आगे का पहिया गायब था। यह देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

बोकारो जिले में आए दिन इस तरह की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी बाइक के पार्ट्स चोरी हो रहे हैं, तो कभी पूरी बाइक ही गायब हो जाती है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

Related posts

शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर शत प्रतिशत सुपर चेकिंग का कार्य अनिवार्य

admin

जरूरतमंदों को स्पेशल भोजन कराकर केयर एंड सार्व फाउंडेशन मनाया अपना स्थापना दिवस।

admin

डीएवी सेक्टर-6 के लिए साल 2024 उपलब्धियों और कीर्तिमान से भरा रहा

admin

Leave a Comment