कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार प्रखंड में राजस्व शिविर का समापन, 60 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

रंजम वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार प्रखंड में आयोजित राजस्व शिविर के समापन दिवस पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने रेयतों को जमीन संबंधी मामलों में सही दस्तावेज प्रस्तुत करने की सलाह दी, जिससे उनके कार्यों का शीघ्र निष्पादन हो सके।

निरीक्षण के दौरान शिविर की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जिस पर उन्होंने अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी कसमार प्रखंड में काम करने का अनुभव प्राप्त करेगा, उसके लिए इस तरह के शिविर उपयोगी साबित होंगे।

इस शिविर में सिंगपुर पंचायत, हिसीम पंचायत एवं बागदा पंचायत में आयोजित शिविरों का समापन किया गया। इन शिविरों में सहदेव दास, मदन महतो और जमील अंसारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर के दौरान कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 60 मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इनमें दाखिल-खारिज, रसीद निर्गत और बंटवारा नामा जैसे भूमि संबंधी आवेदन शामिल थे।

अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर आवेदन निष्पादित किए और रेयतों को आश्वस्त किया कि उनके जमीन संबंधी मामलों के लिए हल्का कर्मचारी सीधे उनके पास पहुँचकर सहायता करेगा, जिससे उन्हें अंचल कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

इस अवसर पर भू-अर्जन विभाग के अधिकारी सनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धनशाम महतो, सुनील कुमार सहित सैकड़ों रेयत उपस्थित थे।

इस तरह के शिविरों से ग्रामीणों को भूमि संबंधी मामलों में राहत मिलती है और प्रशासन की कार्यप्रणाली को गति मिलती है।

Related posts

पहलगाम हमले के विरोध में केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, भारत सरकार के कदमों का किया स्वागत

admin

गोमिया : सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

admin

पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की जरूरत है : गौतम सागर

admin

Leave a Comment