झारखण्ड बोकारो

ग्रीष्म ऋतु से पहले जल आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण, विधायक श्वेता सिंह ने दिए आवश्यक निर्देश

ख़बर आजतक

बोकारो : बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने चास नगर निगम और जुस्को अधिकारियों के साथ चास नगर निगम जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत जल उपचार संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान दामोदर नदी से पानी की कनेक्टिविटी से संबंधित समस्याओं पर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा हुई।


विधायक ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में जल की मांग अत्यधिक बढ़ेगी, इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि जनता को पर्याप्त और स्वच्छ जल समय पर मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल आपूर्ति में किसी प्रकार की रुकावट न आए और जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।

श्वेता सिंह ने कहा, “जल आम जनता का मौलिक अधिकार है, और यह मानव जीवन के लिए अपरिहार्य सुविधा है। हमें इसकी आपूर्ति को लेकर पूरी तरह सतर्क रहना होगा, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।”

विधायक ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन, नगर निगम और संबंधित विभागों के सहयोग से इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा।

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण

admin

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर छत्तरपुर के कर्पूरी मैदान कऊवल में हुई बैठक

admin

देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में 4 किमी लंबी लाइन, सुबह 3 बजे खुला बाबा मन्दिर

admin

Leave a Comment