ख़बर आजतक
बोकारो : राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (NIHSAD), भोपाल में राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो से लिए गए नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि हुई है।

एहतियातन, संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के दायरे में जिंदा या मृत कुक्कुट, अंडे और अन्य कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही, इन उत्पादों के परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगी।

जिला प्रशासन सतर्क, रेपिड रिस्पांस टीम गठित
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला पशुपालन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए पशु चिकित्सकों और कर्मचारियों की जिला एवं प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम (RRT) और क्विक रिस्पांस टीम (QRT) गठित की गई है।
संक्रमित क्षेत्र में सैंपल जांच जारी
परिधि के अंदर मुर्गियों और कुक्कुट उत्पादों के सैंपल लिए जा रहे हैं और संदिग्ध मामलों की गहन जांच की जा रही है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणी ने जिले के सभी मुर्गी पालकों से अपील की है कि यदि उनके यहां मुर्गियों की अचानक मौत होती है, तो वे तुरंत जिला या प्रखंड स्तरीय RRT/QRT को सूचित करें।
मुर्गी पालकों के लिए प्रशासन की अपील
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सावधानी बरतें, प्रशासन की सलाह का पालन करें।