Uncategorized झारखण्ड बोकारो

बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (खबर आजतक): रमजान के मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता की ओर से कोऑपरेटिव कॉलोनी, बोकारो में भव्य दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान गुप्ता ने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए बोकारो की तरक्की, प्रेम, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की।

इस इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। अनुपमा सिंह ने कहा कि रमजान का महीना त्याग, प्रेम और एकता का प्रतीक है, और ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा और मजबूत होता है।

श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। इफ्तार में शामिल सभी लोगों ने बोकारो सहित पूरे देश में शांति, सद्भाव और विकास की दुआ मांगी।

इस अवसर पर मंजूर अंसारी, शकील अहमद, सगीर अंसारी, रास नारायण सिंह, कमरुल हसन, जवाहर महाथा, भोलू पासवान, बनमाली बाउरी, बबला राम, मंटू यादव, बबनी अंसारी, अशोक मिश्रा, सुधीर जायसवाल, प्रेम राय, गौरव राय, अजनता समद, रीता सिंह, नेहा यादव, पूनम यादव, मनोज राय, जुबिल अहमद, तूफान साहनी, सुबोध मिश्रा, जीतेंद्र यादव, नजीर अहमद, ए के सुल्तान, आशा देवी, प्रदीप रजक, अमानत रफीक, प्रशांत बाउरी, आलोक चंद्र ज्योति, गिरीश चंद्र गोप, राजेश कुमार बाउरी सहित अन्य रोजेदार उपस्थित रहे।

Related posts

सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन

admin

कसमार : बाल विवाह को रोकने में युवा पीढ़ी की भूमिका अहम।

admin

पुरानी पेंशन पूरे देश में लागू करने को दिल्ली में आयोजित रैली में बोकारो की टीम शामिल।

admin

Leave a Comment