कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : सीओ की सख्ती लाई रंग, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी शिकायत पर मिला समाधान

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार (ख़बर आजतक): बोकारो जिला के कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत के पार टांड़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बगियारी मोड़ से दातू तक सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इस सड़क के पास जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार अमीन के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीओ ने देखा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है, जिससे आने-जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। उन्होंने संवेदक को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि सड़क की गुणवत्ता और ग्रामीणों की सुविधा बनी रहे।

संवेदक ने आश्वासन दिया कि तय समय के भीतर जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी। सीओ प्रवीण कुमार की त्वरित कार्रवाई और सख्त निर्देश से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि कसमार को ऐसे ही ईमानदार और सक्रिय अधिकारी की जरूरत थी। निरीक्षण के समय अंचल उपनिरीक्षक सहदेव दास, अमीन, उप मुखिया प्रतिनिधि समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी, आदेश जारी

admin

सीएमपीडीआई एंड सीआईपीईटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना बंद करने के खिलाफ जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय में सुनवाई

admin

Leave a Comment