झारखण्ड बोकारो

रोटरी जिला पाल विपिन चाचान ने किया रोटरी क्लब चास का दौरा, सेवा कार्यों की सराहना

बोकारो: रोटरी जिला 3250 के जिला पाल विपिन चाचान ने रोटरी क्लब चास का आधिकारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, स्थायी परियोजनाओं का अवलोकन किया और विगत 10 महीनों के सेवा कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि हर रोटेरियन समाज को सकारात्मक दिशा देने में सक्षम है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रोटरी का जादू ही है जिससे विश्व से लगभग पोलियो का उन्मूलन संभव हो पाया है। वर्ष 2024-25 की अध्यक्षीय थीम “रोटरी का जादू” रोटरी सदस्यों को संगठन की शक्ति पहचानने और सेवा के प्रति प्रेरित करती है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया, वहीं शिल्पी चाचान ने महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. परिंदा सिंह ने थीम पर विस्तार से चर्चा की।

प्रेम कुमार को रोटरी सदस्यता दी गई और क्लब सचिव मुकेश अग्रवाल ने एलईडी प्रजेंटेशन के माध्यम से क्लब की गतिविधियों को प्रस्तुत किया। रो. विनय सिंह ने रोटरी फाउंडेशन में सहयोग की घोषणा की।

रितु अग्रवाल एवं पूजा बैद ने स्मृति चिन्ह भेंट किए और कार्यक्रम का मंच संचालन रो. श्वेता रस्तोगी ने किया। अंत में लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जिला पाल महेश केजरीवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Related posts

झारखंड: महिला को तीन हाथियों ने कुचलकर मार डाला, महुआ लेने गई थी जंगल; हमले में एक व्यक्ति भी घायल

admin

स्वचालित डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का किया उद्घाटन

admin

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के राहुल 44वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहुंचे

admin

Leave a Comment