झारखण्ड बोकारो

ईएसएल ने ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु पर जारी किया आधिकारिक बयान

औद्योगिक दुर्घटना की खबरों को बताया भ्रामक, परिजनों को सहायता का आश्वासन

बोकारो: ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ठेका श्रमिक महेश सोरेन की मृत्यु को लेकर प्लांट परिसर में हुई बताकर प्रसारित की जा रही खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया है। कंपनी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट किया कि महेश सोरेन की मृत्यु औद्योगिक दुर्घटना नहीं है।

ईएसएल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सियालजोड़ी थाना की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि महेश 22 अप्रैल को ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे और उनका शव भागाबांध आदिवासी टोला के जंगल से बरामद हुआ। इसके अलावा, फेस रिकग्निशन सिस्टम के मुताबिक, उन्होंने अंतिम बार 20 अप्रैल को प्लांट में उपस्थिति दर्ज की थी।

कंपनी ने दिवंगत के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और हरसंभव मानवीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। ईएसएल ने अपील की है कि तथ्यहीन खबरों से परहेज किया जाए और संवेदनशील मामलों को लेकर जिम्मेदार रिपोर्टिंग की जाए।

Related posts

एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 मिनी ट्रक को किया जब्त

admin

राँची हुई भयमय, लोग सुरक्षित नहीं: संजय सेठ

admin

डिस्टिलरी पुल के सब्जी दुकानदारों से मिले आदित्य, कहा ‐ “आपके समर्थन में मुख्यमंत्री व नगर आयुक्त से मिलकर करूँगा वार्ता”

admin

Leave a Comment