झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव, 26 अप्रैल से नया शेड्यूल लागू

बोकारो (ख़बर आजतक): : भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के सभी प्रकार के स्कूलों के संचालन समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव श्री नंदकिशोर लाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह नया समय 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा।

नए आदेश के मुताबिक:

कक्षा केजी से आठवीं तक की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी।

कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगी।

यह आदेश सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) तथा निजी विद्यालयों पर लागू होगा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देशों एवं आरटीआई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत किया जाएगा।

बोकारो के उपायुक्त ने जिले के डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) और डीएसई (जिला शिक्षा अधीक्षक) को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश को जिले के सभी विद्यालयों में सुनिश्चित करें।

Related posts

सरयू राय से मिले संतोष, दी बधाई

admin

बोकारो : मानव अधिकार मिशन कार्यालय मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

Leave a Comment