झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

चतरा में भीषण सड़क हादसा, शादी के छह दिन बाद खुशी का माहौल मातम में बदला

चतरा (ख़बर आजतक) : चतरा जिले के इटखोरी मुख्य पथ स्थित गंधरिया बहेरा कोचा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अनियंत्रित स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकराई।

घायलों को तत्काल सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग और फिर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को वाहन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शादी के बाद खुशी मातम में बदली

बताया गया कि अमरदीप प्रसाद की बेटी प्रीति कुमारी की शादी छह दिन पहले 20 अप्रैल को ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी होमगार्ड जवान रश्मिकांत साहु से हुई थी। शादी के बाद प्रीति अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मां भद्रकाली मंदिर, इटखोरी में पूजा-अर्चना के लिए गई थी। वापसी के दौरान यह भीषण हादसा हो गया।

हादसे में प्रीति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बाद अमरदीप प्रसाद, जो झामुमो के पूर्व जिला सचिव हैं, सदमे में हैं।

बेटे और दामाद की हालत नाजुक

हादसे में अमरदीप प्रसाद के इकलौते पुत्र राहुल कुमार और दामाद रश्मिकांत साहु की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को रांची रिम्स रेफर किया गया है। अन्य घायलों का भी इलाज रिम्स में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही चतरा सांसद कालीचरण सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों एवं घायलों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
घटनास्थल पर फैला मातम और परिजनों की चीख-पुकार ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।

Related posts

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

admin

सेक्टर-12सी में जन्माष्टमी पूजा की भव्य तैयारी का शुभारंभ, भूमि पूजन के साथ शुरू हुई कमेटी की पहल

admin

झारखंड में 51 आजीवन कैदी होंगे रिहा, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment