झारखण्ड बोकारो

चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर “चित्रांश रत्न” से सम्मानित होंगे मेधावी छात्र-छात्राएं

बोकारो (ख़बर आजतक) : चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो द्वारा 27 अप्रैल को सेक्टर-4 स्थित बुद्ध विहार में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के सदस्य पिछले एक महीने से सतत प्रयासरत हैं।

संस्थान के अध्यक्ष श्री जे.पी. सिन्हा व रतन लाल ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के लिए एक उत्सव से कम नहीं है और हम सभी अत्यंत उत्साहित हैं। समिति के सदस्यों अरुण सिन्हा और भैया प्रीतम ने जानकारी दी कि समिति के सदस्य दिन-रात एक कर इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।

वहीं, संजय सिन्हा और राज श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ है। अनूप सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर उन छात्र-छात्राओं को “चित्रांश रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, जो छात्र-छात्राएं प्रोफेशनल अथवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

समिति ने समाज के सभी सदस्यों से कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

Related posts

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विश्व उद्यमिता दिवस मनाया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया

admin

अभिषेक टोप्पो पर जानलेवा हमला करने वाले को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें पुलिस : विजय शंकर नायक

admin

एचएससीएल का एलपीसी की व्यवस्था खत्म अब बीएसएल जारी करेगा सीएलसी सर्टिफ़िकेट : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment