झारखण्ड राँची राजनीति

पहलगाम आतंकी हमले से झारखंड का नाम हुआ कलंकित: विजय शंकर नायक


राँची (ख़बर आजतक): आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से झारखंड का नाम कलंकित हुआ है। उन्होंने धनबाद के वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस द्वारा पति-पत्नी समेत छह लोगों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड सरकार पर जोरदार हमला किया।

नायक ने कहा कि झारखंड में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल बड़ी संख्या में सक्रिय हैं। रांची, लोहरदगा, जमशेदपुर और कोडरमा जैसे जिलों को केंद्रीय एजेंसियां जांच के लिए प्राथमिकता पर रख रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका जिलों में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल के मुखिया सक्रिय हैं, जो भारी रकम लेकर देश में हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की बढ़ती घुसपैठ राज्य के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। राज्य सरकार को इस विषय पर गंभीरता दिखानी चाहिए वरना परिणाम घातक होंगे।

साथ ही विजय शंकर नायक ने बाबूलाल मरांडी और भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर तो शोर मचाते हैं, लेकिन गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में पकड़े गए 500 से अधिक बांग्लादेशियों पर चुप्पी साधे रहते हैं।


अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का और भी पेशेवर प्रेस रिलीज या न्यूज़ रिपोर्ट की तरह ड्राफ्ट तैयार कर सकता हूँ।
क्या आप चाहते हैं कि मैं एक फाइनल न्यूज़ आर्टिकल फॉर्मेट में भी तैयार कर दूँ?

Related posts

अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा कला के क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं छात्र

admin

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने की समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने की करें पहल : सभापति

admin

पेटरवार : दो अलग अलग स्थानों पर हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग घायल

admin

Leave a Comment