अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में ट्रक से 13 लाख की शराब बरामद, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल ने शनिवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर जेल गेट के सामने कैलाश होटल के पीछे मैदान में खड़े एक ट्रक (UP 32 CZ 9414) की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले हिस्से में बने एक गुप्त चैंबर से रॉयल स्टैग ब्रांड की 150 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की गई।
750 एमएल की 50 पेटियां (कुल 600 बोतल, 450 लीटर) और 375 एमएल की 100 पेटियां (कुल 2400 बोतल, 900 लीटर) शामिल हैं। कुल 3000 बोतलों में 1350 लीटर शराब थी। इस बरामदगी की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी दल में निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की और महेश दास समेत पुलिस बल शामिल था। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Related posts

रेल टेका, डहर छेका आंदोलन : सुदेश–चंद्रप्रकाश समेत आजसू नेताओं की सक्रिय भागीदारी

admin

बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से भाजपा का सत्ता में आना सुनिश्चित : डॉ प्रणव कुमार बब्बू

admin

DevFest Ranchi 2025 : रांची में नवाचार और तकनीक का भव्य संगम

admin

Leave a Comment