खेल जानकारी झारखण्ड बोकारो

बेंगलुरु में 6 से 11 मई तक वॉलीबॉल ट्रायल, राज्य संघ के बिना सिफारिश सीधे मौका..

बोकारो (ख़बर आजतक) : वॉलीबॉल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) की अनुपस्थिति के कारण, खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की एड-हॉक समिति ने संभाली है। समिति ने सीनियर, अंडर-16 और अंडर-19 पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के लिए खुली चयन ट्रायल की घोषणा की है।

यह ट्रायल 6 एवं 7 मई को सीनियर पुरुष वर्ग के लिए और 10 एवं 11 मई को अंडर-16 एवं अंडर-19 वर्ग के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) सेंटर, बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

एड-हॉक समिति ने साफ कर दिया है कि देशभर के राज्य वॉलीबॉल संघों से किसी प्रकार के अनुशंसा या अनुमति पत्र की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक खिलाड़ियों को केवल अधिसूचना के अनुसार स्वयं पंजीकरण करना होगा और मूल पासपोर्ट व अपने खेल उपकरण के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।

इस ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिससे भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम का गठन किया जा सके।

Related posts

बोकारो : दानवीर भामाशाह ट्रस्ट द्वारा काव्य-स्पंदन कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन…

admin

युवा नेतृत्व विकास से ही बाल विवाह की रोकथाम संभव

admin

कमलेश सिंह की अनुसंशा पर हुसैनाबाद हैदरनगर व हरिहरगंज को मिला एंबुलेंस

admin

Leave a Comment