अपराध कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जब्त

डिजिटल डेस्क

कसमार (ख़बर आजतक) : सोमवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार तथा सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कसमार थाना क्षेत्र के पिर्गुल चौक में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। छापेमारी अखिलेश साव एवं छोटु साव के घर एवं दुकान पर की गई, जहाँ से विदेशी शराब, बीयर, देशी शराब एवं झारखंड सरकार का नकली स्टीकर बरामद किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास समेत अन्य दल-बल मौजूद थे।

जब्त की गई सामग्रीः

विदेशी शराब : 20.67 लीटर

बीयर : 63.35 लीटर

देशी शराब : 27.6 लीटर

झारखंड सरकार का नकली स्टीकर

प्रशासन ने अवैध कारोबार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है।

Related posts

बोकारो में CISF के जवान ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

admin

बोकारो में हूल दिवस पर याद किए गए वीर शहीद सिदो-कान्हू 

admin

बोकारो : NSC के 7 विद्यार्थियों का IBPS RRB PO और Clerk मे चयन

admin

Leave a Comment